श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान ने बताया कि बीते 18 अगस्त को डूंगरीपंथ निवासी मीना द्वारा कोतवाली श्रीनगर में उनके घर से 10 हजार रूपये नकदी और ज्वैलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी।
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी हरिओम राज चौहान ने टीम गठन की गई। उन्होने बताया कि सूचना संकलन के आधार पर गुरूवार को अरशद (29) पुत्र भूरा अहमद निवासी मस्जिद वाली गली बहादराबाद जनपद हरिद्वार को चोरी किया गये 2,000 रूपये के साथ भक्तियाणा श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
कहा कि युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई रणवीर चंद्र रमोला, हरेन्द्र सिंह गुसाईं, शम्भू प्रसाद शामिल थे।