कीर्तिनगर। एनएच 58 पर बछेलीखाल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहॉ आज दोपहर एक तारकोल का टैंकर जो पानीपत से तारकोल लेकर कीर्ति नगर आ रहा था। यह टेंकर जब चौकी बछूेलीखाल के पास पहुॅचा तो अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान चौकी के बाहर खड़ी मुकदमे से संबंधित वैगनआर को भी टेंकर के साथ नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
टेंकर में सवार हेल्पर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ही थाना पुलिस व एसडीआर के द्वारा मौके पर आवश्यक कार्रवाई व रेस्क्यू अभियान चलाया गया। व चालक का शव खाई से रेस्क्यू किया गया। मृतक की पहचान अजय ,पुत्र प्रह्लाद,उम्र 27 वर्ष मथुरा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। वहीं टेकर से कूद कर परिचालक ने अपनी जान बचा ली। परिचालक राजकुमार पुत्र नरेंद्र कुंतल उम्र 24 वर्ष, निवासी भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है।