कर्णप्रयाग। उमा सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग में आयोजित बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। बता दें कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था। जिसमे जिले के सभी विद्या मंदिर विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें पहुॅचे थे। यहॉ छात्रों के लिए बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजित प्रतियोगिता में जोशीमठ, गोपेश्वर, गैरसैंण, सिमली, मेहलचौरी इत्यादि के विद्या मंदिर विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।