श्रीनगर: विधानसभा भर्ती और यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के विरोध में बेरोजगारी विरोध समिति ने श्रीनगर में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान बेरोजगार विरोध समिति ने पीपलचौरी स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के सम्मुख धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पीपल चौरी से स्थानीय गोला पार्क तक आक्रोश रैली निकाली गई। इस मौके पर डीएसओं छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जनगीत गाकर व कविता के माध्सय से आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान बीएसएनल के पूर्व उपाध्यक्ष पीवी डोभाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभाकर बाबुलकर, एसयूसीआई पार्टी के डा. मुकेश सेमवाल द्वारा देश में युवाओं के निडरता व हिम्मत के साथ अपना अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही भर्ती घोटालों की जांच की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराएं जाने और जिन जिन नेताओं के नाम घोटाले में सामने आए हैं उन्हें नैतिकता कर्तव्य के तहत इस्तीफा देने की मांग की है। धरने में कुलदीप, संदीप, मयंक, राजदीप, सुमित, रंजना, हिमानी, पूजा, रेशमा, मोनिका सहित आदि मौजूद थे।