श्रीनगर। कोटद्वार में बीते तीन दिनों से लापता चल रहे तीन किशोरों के शव पुलिस ने खोह नदी में बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने एनएच पर पुलिया के नीचे स्कूटी भी बरामद की है। माना जा रहा है कि कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी और तीनों युवक स्कूटी समेत पुल से नीचे जा गिरे। दरअसल कोटद्वार मोहल्ला गोविंद नगर से तीन किशोर शुक्रवार सुबह तीन किशोर सिद्धबलि मंदिर जाने के लिए निकले थे, लेकिन जब ये तीनों रात तक घर नहीं पहुॅचे तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस खोजबीन करने में जुट गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर इस बात की पुष्टि हुई है कि तीनों गाड़ीघाट होते हुए कुंभीचौड़ की ओर गए। लेकिन, उसके बाद उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद सोमवार सुबह 5 बजे के करीब वन विभाग से सूचना मिली की खोह नदी में शव दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कोटद्वार दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए। माना जा रहा है कि कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी और तीनों युवक स्कूटी समेत पुल से नीचे जा गिरे। 10 सितंबर को हुई बारिश से स्कूटी भी पुल के ठीक नीचे आ गई होगी और तीनों युवकों के शव नदी के तेज बहाव में मौके से करीब 100 मीटर दूर रह गए।