कीर्तिनगर। देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक मे लम्बे समय से रिक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी की नियुक्ति को लेकर युवा स्वराज के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। यहॉ ग्रामीणों ने चंद्रमोहन चौहान के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया।
चंद्रमोहन चौहान ने बताया की सहायक समाज कल्याण अधिकारी के ना होने से आम जन मानस को दिकतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो के लंबित वृधा अवस्था पेंशन, विधवा पेंशन , विकलांग पेंसन किसान पेंसन आदि धाराको को समस्याओ से झूजना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया की ब्लॉक के 90 से अधिक ग्राम पंचायत के सेकड़ो ग्रामीणों को समय से पेंसन प्रकरण मामलो का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। चंद्रमोहन चौहान ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन मे कीर्तिनगर ब्लॉक मे सहायक समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती की मांग की है। कहा कि यदि जल्द नियुक्ति नहीं होती है तो मजबूरन उन्हें आमरण अनसन करने को विवस होना पड़ेगा। इस मौके पर विवेक नेगी, मुकेश, सुभाष, अमित, धीरज आदि मौजूद रहे।