रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में जल्द हो सकता है बदलाव
कई जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष पद पर शीघ्र चुनाव कराने की कर रहे है मांग
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में एक बार फिर बदलाव के स्वर फूटने लग गये हैं। जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के अधिकांश जिला पंचायत सदस्य शीघ्र ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि हरिद्वार में संपंन होने वाले पंचायत चुनावों के साथ ही रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव भी संपंन हो सकते हैं।
दरअसल, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ कुछ समय पूर्व अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। अविश्वास प्रस्ताव लाने में शामिल रहे कई जिला पंचायत सदस्य अब जिला पंचायत अध्यक्ष पर शीघ्र चुनाव संपंन कराने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी से कई जिला पंचायत सदस्य नाराज चल रहे हैं। नाराज जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हैं। कई जिला पंचायत सदस्यों से बिना पूछे ही कार्य किये जा रहे हैं। जो कि सरासर गलत हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद पर शीघ्र ही चुनाव संपंन होने चाहिये। वैसे भी छह माह के भीतर रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होने हैं। अब कई सदस्य भीतर ही भीतर अध्यक्ष से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में शीघ्र ही अध्यक्ष पद पर चुनाव संपंन हो सकते हैं।
बड़ी खबर:- रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में जल्द हो सकता है बदलाव, अध्यक्ष पद पर चुनाव की मांग
