श्रीनगर गढ़वाल। हरिद्वार सांसद एवं भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय HNBGU में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। चौरास परिसर के एक्टिविटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ कपिल पंवार (Dr. Kapil Panwar) ने उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की।
श्रीनगर गढ़वाल दौरे पर रहे हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक चौरास परिसर स्थित शैक्षणिक क्रियाकलाप केन्द्र में पहुॅचे। यहॉ डॉ निशंक ने नई शिक्षा निति New Education Policy 2020 पर छात्रों व शिक्षकों के साथ संवाद किया। कहा कि भारतीय मूल्यों संस्कृति पर और भारतीय परंपरागत ज्ञान से शिक्षा नीति NEP 2020 भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेगी।
इस दौरान प्रभात प्रकाशन द्वारा ‘‘निशंक के साहित्य में लोकतत्व‘‘ नाम से प्रकाशित पुस्तक के लेखक हिंदी विभाग के सहायक प्रो0 डॉ कपिल पंवार ने उन्हें किताब भेंट की। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने डॉ कपिल पंवार द्वारा लिखी गई पुस्तक की सराहना की। उन्होनें पुस्तक के लेखन को उत्कृष्ट लेखन बताया और डॉ कपिल पंवार को भविष्य के लिए बधाई दी। इस दौरान गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शिक्षक, शोधार्थी समेत छात्र छात्रायें मौजूद रहे।