अगर आपको चोपहिए वाहन काशौक है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण गाड़ी खरीद नहीं पा रहे तो आपके लिए एक आल्टो कार जीतने का ये शानदार मौका है। आखिर कैसे आप मात्र सौ रूपये में एक ब्रांड न्यू आल्टो कार जीत सकते हैं चलिए बताते हैं आपका।
दरअसल चमोली जिले के गैरसेण क्षेत्र के मेहलचौरी में मेले का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार 2018 में यहॉ किसान विकास मेला आयोजित किया गया था। इसके बाद अब 2022 मे मेहलचौरी किसान विकास मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले मे दूर-दूर से लोग प्रतिभाग करने के साथ यहॉ आयोजित होने वाले खेलांे को देखने के लिए पहुॅचते हैं। लेकिन इस बार मेहलचौरी मेले में एक ख़ास आकर्षण का केन्द्र बना है लक्की ड्रा कूपन।
इस कूपन द्वारा आप आसानी से पुरुस्कार के लिए नामित हो जाते हैं साथ ही आपको बता दें यह कूपन वितरण पूरी तरह निष्पक्ष होता है और कूपन का चयन सभी के सामने किया जाता है। आप मेले में ही अपने पुरुस्कार को प्राप्त कर सकते हैं यदि आप मेले में पुरुस्कार के समय उपस्थित ना हो तो आप मेला समिति से संपर्क कर पुरुस्कार प्राप्त आसानी से कर सकते हैं। मेहलचौरी किसान विकास मेला में आयोजित होने वाले लक्की कूपन के लिए आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। मेहलचौरी मेले में कूपन ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आपको मेला समिति के एजेंट का व्हाट्सऐप्प नंबर चाहिए होगा। जिस पर संपर्क कर आप अपना लक्की कूपन खरीद सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें – मेहलचौरी मेले की लकी ड्रा कूपन ऑनलाइन
[…] […]