श्रीनगर। उत्तराखण्ड़ की साहित्य व संस्कृति को बढ़ावा देने व सामाजिक कुरितीयों को दर्शाती ब्योला बिको च फिल्म का शुभारंभ हो गया है। चौरास परिसर के सूरी देवी मंदिर मे गढ़वाली फिल्म ब्यौला बिको च की शुरूआत की गई। शूटिंग का शुभारम्भ किया किसान यूनियन के प्रवक्ता भोपाल चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम भंडारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता जय किशन भट्ट ने रिबन काटकर तथा फ्लैप दबाकर किया।
इस मौके पर भोपाल चौधरी ने कहा कि मैं भागीरथी कला संगम जो कि एक ऐसी संस्था है जो बढ चढ कर उततराखंड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य कर रही है। इस संस्था को पर्यटन व संस्कृति विभाग से जोड़ने की गुजारिस करूगा।
“ब्योला बिको च” गढ़वाली फिल्म का दृश्य फिल्माते कलाकार
फिल्म के निर्देशक मदन गडोई ने बताया की यह फिल्म सामाजिक परिवेश पर बन रही है। जिसमे दहेज जैसी कुप्रथाओ पर कटाक्ष किया गया है। साथ ही सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को आगे बढ़ाते हुए नारी सशकतिकरण पर जोर दिया गया है।
ब्योला बिको च फिल्म के गीत किशोरी सेमवाल ने लिखे हैं। साथ ही सुरजीत पंवार और शशि बाला ने गाने मे अपन मधुर आवाज दी है। वहीं फिल्म का संगीत प्रवीन पंवार ने दिया है।
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता मोहन सिंह के अलावा फिल्म के मुख्य पात्र पवन चमोली, पंकज डुंगरियाल, सलोनी, सोनिका, ईशा, स्वाति, प्रकाश, भगत सिंह बिष्ट, आशु भट्ट, संजय कोठारी, गणेशी भंडारी, भावना बिष्ट, महेश, मुकेश नौटियाल, राजेंद्र बर्थवाल, रवि पुरी आदि मौजूद रहे।