श्रीनगर। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर श्रीनगर पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज देहलचौरी के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को नशे गतल प्रभावों की जानकारी भी दी गयी।
बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस कर्मियों ने कहा कि नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। इस दौरान यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग और ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को महिलाओं से संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया।
जबकि करियर काउंसलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप के साथ-साथ डॉयल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर आरक्षी बृजमोहन भट्ट, दीपक सहित अन्य लोग मौजूद थे।