श्रीनगर। एसएसपी पौड़ीयशवन्त सिंह चौहान के दिशा र्निदेशन में जनपद भर में लगातार ’“नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान”’ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है।
नगर क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ श्रीनगर पुलिस अभियान चला रही है। जिसके तहत आज श्रीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान श्री यन्त्र टापू के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि अमर शर्मा को 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ श्री यन्त्र टापू श्रीनगर’ के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध ’कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम’ के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। युवक के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस द्वारा ’अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने’ व अवैध तरीके से नशीले पदार्थाे का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध ’अभियान’ लगातार जारी है।