पौड़ी। बीरोंखाल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहॉ नोयडा से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को खाई से रेस्क्यू कर बिरोंखाल अस्पताल पहुॅचाया गया। जहॉ घायल व्यक्ति का ईलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर मौके पर ही दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में मृत एक व्यक्ति बीरोंखाल क्षेत्र का है जबकि दूसरा मृतक नोएडा का रहने वाला बताया जा रहा है।