देवप्रयाग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तेज रफ्तार हादसों को न्यौता दे रहा है। यहॉ गुरूवार दोपहर एक कार और सूमो के बीच जबरदस्त भीडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार के आगे के टायर बाहर निकल गये। गनीमत रही की हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई है।
एनएच 58 पर देवप्रयाग भागीरथी पुल के समीप ऋषिकेश की तरफ जा रही सुमो व ऋषिकेश से श्रीनगर की तरफ आ रही आई 10 कार में जबदरस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये।

वहीं हादसे में किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है। सुमो में सवार सवारियों को दूसरे वाहन के माध्यम से भेजा गया। सुमो चालक को हल्की चोटें आई हैं वहीं कार में सवार पती पत्नी को भी चोटें आई हैं। जिनका नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है।