श्रीनगर: आज देहरादून-खंडाह-सुमाड़ी -बुघानी खिर्सू के लिए परिवहन निगम की बस रवाना हुई। जिसका श्रीनगर पवहुॅचने पर रोडवेज बस डीपो पर जोरदार स्वागत किया गया। आपको बता दें कि देहरादून से श्रीनगर विधानसभा के खिर्सू तक के लिए परिवहन निगम सेवा सर्वे की स्वीकृत मिल चुकी है।

जिसके बाद सर्वे के लिए आज रोडवेज की सर्वे टीम देहरादून से श्रीनगर खिर्सू पहुॅची। यह टीम रूट में यात्रीयों की संख्या, व इस रूट पर रोडवेज चलनी चाहिए या नहीं इसका सर्वे कर रही है। सर्वे के बाद देहरादून से खिर्सू के लिए बस सेवा शुरू की जा सकती है।