श्रीनगर : 19 वर्षीय अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब कांग्रेस बीजेपी को घेरने में जुट गई है। हत्याकांड में शामिल बीजेपी नेता व पूर्व राज्य मत्री विनोद आर्य के बेटे के होने के बाद अब सियासत भी गर्मा गई है। श्रीनगर पहुॅचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत EX CM Harish Rawat ने इस घटना को पहाड़ की अस्मिता के लिए चुनौति बताया।
कहा कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाही करना सरकार व प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। उन्होनें कहा िक इस तरह की घटना से पहाड़ की बहु बेटी खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। इस दौरान उन्होनें सरकार को भर्ती घोटालों को लेकर भी घेरा। साथ ही कहा कि सरकार व प्रशासन भर्ती घोटाले के मास्टरमांइड को बचाना चाहती है, इसलिए जॉच हाकम सिंह के इर्द गिर्द घूम रही है। अगर सरकार मामले की निष्पक्ष जॉच कराना चाहती तो इसे हाई कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई को सौंपती।
इसे भी पढ़े – देेहरादून से सुमाड़ी के लिए होगी बस सेवा शुरू, श्रीनगर में सर्वे टीम का जोरदार स्वागत