अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी अंकित,सौरभ भास्कर ,पुलकित आर्य को जब पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए कोटद्वार लेकर जा रही थी। तो बैराज पुल से आगे कोडीया में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और तीनों अभियुक्तों के साथ मारपीट की, वही मौके पर वीडियो बनाने वाले पत्रकारों के साथ भी अभद्रता की गई, मोबाइल छीन लिए गए ,और वीडियो ना बनाने के लिए ग्रामीण आक्रोशित दिखे, आक्रोशित ग्रामीणों ने रिसार्ट पर भी जमकर पत्थर बाजी की।गुस्साये ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थर बाजी में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है।
इस दौरान पुलिस सुरक्षा पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
जब पुलिस को मालूम था कि मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है उसके बावजूद अभियुक्तों को सुरक्षित कोर्ट में पेश करने में पुलिस नाकामयाब दिखी। घटना के बाद से ही लोगों में अभियुक्तों को लेकर खासा आक्रोष है। इन तीनों अभियुक्तों को पब्लिक ने खूब पीटा पुलिस द्वारा इसकी जानकारी अपने आला अधिकारी को दे दी गई है। वहीं मौके पर तीनों जिलों की भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भेज दी गई है।
पूरे मामले पर सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने कहा कि मारीपीट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाही की जायेगी। फिलहाल मामले की जॉच चल रही है।
[…] इसे भी पढ़े – अंकिता भंडारी हत्याकांड… […]