पौड़ी। जय हो छात्र संगठन ने गढ़वाल कमिश्रनर सुशील कुमार से मुलाकात कर अंिकता भंडारी (Ankita Bhandari) को इंसाफ दिलाने की मांग की है। इस दौरान उन्होनें गढ़वाल कमिश्रनर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
जय हो छात्र संगठन के छात्र नेता आयुष मियां ने कहा कि –
अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री का पुत्र है, जो कि बहुत ही रहीस है। राजनीति व पैसे के बल पर वह कार्रवाही व जांच को प्रभावित कर सकता है। पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तराखंड में आरोपी और उसके पूरे परिवार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत
कहा कि बहन अंकिता को इंसाफ दिलाया जाए, आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके साथ ही उन्होनें अंकिता के परिवार की आर्थिक सहायता करने व अंकिता के भाई को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।