प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव उमंग का शुभारंभ श्रीनगर गढ़वाल में हो गया है। आयोजित खेल महोत्सव में प्रदेश के सरकारी-गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव का शुभारंभ आज राजकीय मेेिडकल कॉलेज श्रीनगर में प्रदेश के स्वास्थय चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। इस दौरान स्वास्थय विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा रिले रेस, फूटबाल, बालीबाल, लंबी कूद समेत अन्य शारीरिक गतिविधियों में प्रतिभाग किया जायेगा।
वहीं मेडिकल छात्रों द्वारा यहॉ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि एमसीआई के मानकों पर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज खरा उतरे इसके भी प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब से प्रत्येक साल राज्य के मेडिकल कॉलेजों में खेल महोत्सव उमंग का आयोजन किया जायेगा।