पौड़ी: पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईटीसी के समीप 39 वर्षीय एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रशासन व जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके में निवास कर रही थी।
कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि परिजनों के मुताबिक महिला का मानसिक संतुलन भी कुछ ठीक नहीं था। वहीं जिला चिकित्सालय की चिकित्सक डा. प्राची टम्टा ने बताया कि जब महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया तो महिला की मृत्यु हो चुकी थी।
बताया कि परिजनों के मुताबिक महिला द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई गयी है। बताया जा रहा है कि महिला काफी लंबे समय से डिपरेशन में थी। थाना कोतवाली पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।