श्रीनगर गढ़वाल: प्रदेश सरकार इस बार राज्य स्थापना दिवस को बड़े ही धूमघाम से मनाने की तैयारी में है। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में सरकार राज्य स्थापना दिवस को मनायेगी। श्रीनगर गढ़वाल पहुॅची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहॉ उन्होनें पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वें गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए गैरसैंण जा रही है।
बताया कि कल यानी 9 नवंबर को सरकार गैरसैंण में भव्य रूप से राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। कहा कि इस दौरान उन्होंने गैरसैंण में सत्र के आयोजन को लेकर कहा कि सत्र चाहे देहरादून में हो या गैरसैंण में हो फैसला जहॉ भी सत्र के आयोजित करने को लेकर किया जायेगा वहाँ होगा दोनों जगह विधानसभा सचिवालय तैयार है।