श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि HNBGU में एक ही संगठन से दो-दो दावेदार होना संगठन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आर्यन छात्र संगठन Aryan Student Union ने महासचिव पद पर संगठन से सम्राट राणा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं संगठन से ही अन्य दावेदार सूरज नेगी ने संगठन से त्याग पत्र देकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। जहॉ दोपहर आर्यन संगठन ने पत्रकार वार्ता कर सम्राट राणा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया वहीं देर शाम सूरज नेगी ने नगर क्षेत्र में रैली निकालकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह हार नहीं मानेंगे व निर्दलीय चुनाव मैदान में आर्यन छात्र संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
बताते चलें कि बीते 3 बार के छात्रसंघ चुनावों में आर्यन छात्र संगठन ने भारी मतों से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी। इस बार भी माना जा रहा था कि आर्यन प्रत्याशी ही महासचिव पद पर काबिज होगा। क्योंकि अभी तक विपक्ष में कोई ओर दावेदार महासचिव पद पर चुनाव नहीं लड़ रहा था। ऐसे में आर्यन संगठन के प्रत्याशी का निर्विरोध महासचिव बनना तय था। लेकिन इस बीच आर्यन छात्र संगठन द्वारा सम्राट राणा को प्रत्याशी घोषित करने व आर्यन के ही सूरज नेगी द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लेना जहॉ महासचिव पद के लिए कांटे की टक्कर है वहीं आर्यन के जीत के सिलसिले पर एक स्पीड ब्रेकर का भी काम कर रहा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या आर्यन छात्र संगठन के सम्राट राणा के नेतृत्व में एक और जीत अपने नाम कर पाता है या संगठन से बागी सूरज नेगी निर्दलीय चुनाव जीत कर महासचिव पद पर कब्जा करते है। बहरहाल दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों का जोश हाई है। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी
छात्रसंघ चुनाव को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 17 नवंबर को गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान किया जायेगा। वहीं 10-11 नवंबर नामांकन की तीथि निर्धारित की गई है। चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही विश्वविद्यालय में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने तक कोई अप्रिय घटना या हुडदंग ना हो इसके लिए विवि परिसर में पीएससी भी तैनात की गई है।