चमोली: जिले के विकासखंड देवाल में चार नाबालिगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्चों के मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिजनों समेत क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि धरागांव के प्रियांशु, ओडर गांव का गौरव, सोड़िंग सरकोट का अंषुल, व इच्छोली गांव का अनिल शुक्रवार दोपहर बाद अचानक गायब हो गये। देर साम तक जब ये अपने-अपने घर नहीं पहुॅचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन चारों का कोई पता नहीं चल पाया। परिजन परेशान हो गये। नाते रिश्तेदारों से संपर्क किया गया लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आज सुबह अचानक सूचना मिलती है कि हाट कल्याणी मोटर मार्ग पर कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में कुछ शव देखें गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों का जुटना शुरू हो गया। इस दौरान जब प्रशासन व पुलिस के जवानों द्वारा शवों को बाहर निकाला गया तो इनकी पुष्टि चारों लापता बच्चों के रूप में हुई। मौके पर परिजनों समेत सैकड़ों लोग एकत्र हो गये। बताया जा रहा है कि ये चारों देवाल इंटर कॉलेज में अध्यनरत थे जिनमें से तीन 11 वीं कक्षा व एक 9 वीं कक्षा का छात्र था। प्रथम दृष्टिया बच्चों की मौत की वजह पानी में डूबना बताया जा रहा है। हालांकि मामले को लेकर अब प्रशासन भी जांच में जुट गया है।

चार नाबालिग बच्चों के इस तरह मौत की खबर के बाद से ही क्षेत्र में गम का महौल पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।