श्रीनगर। अवैध नशे के क्रय विक्रय को लेकर श्रीनगर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाव के लिए एसएसपी पौड़ी द्वारा दिये गए निर्देर्शो पर कार्यवाही करते हुए श्रीनगर पुलिस ने नगर क्षेत्र के पान/सिगरेट की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। यहॉ पुलिस प्रशासन द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त, व इनमें प्रयोग किये जाने वाले ओसीबी पेपर बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की है। पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर 18 दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। जिनमें से 15 दुकानदारों से 7,500 रू0 का चालान वसूला गया। वहीं 03 दुकानदारों के कोर्ट चालान किये गये। वहीं 70 से अधिक पैकेट ओसीबी पेपर जब्त कर मौके पर ही नष्ट किये गये।