श्रीनगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उफल्डा में श्रीनगर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को महिला/बच्चों के प्रति होने वाले अपराध तथा साइबर अपराध की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में श्रीनगर पुलिस ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों को एक साझु प्रयास पुलिस वाला गुरु जी का साथ के अंतर्गत संवाद किया गया। साथ ही विद्यालय की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों, गुड टच, बैड टच की जानकारी देते हुए आत्म सुरक्षा संबधी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूली महिला स्टाफ और छात्राओं को गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराया गया। तथा साथ ही महिला आत्म सुरक्षा के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। पुलिस टीम एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई प्रवीणा सिदोला, आनंद प्रकाश, सलमान, हेमलता आदि शामिल थे।