अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहॉ बारातियों को लेकर लौट रही एक अल्टो कार खाई में जा गिरी। जिसमे 4 लोगों की मौत की हो गई। वहीं 3 गंभीर घायल बताये जा रहे हैं।
यह हादसा अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के पास हुआ है। बीते शुक्रवार को एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी। जो शनिवार सुबह वापस लौट रही थी। बारात जब वापस लौट रही थी तो इस दौरान सुबह करीब साढ़े 9 बजे बारातियों से भरी एक अल्टो नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।
घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सात लोग सवार थे। गाड़ी में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह उम्र 65 वर्ष, भतीजा समर उम्र 10 वर्ष, दूल्हे की भाभी अंकिता निवासी मटेला बागेश्वर, दूल्हे की दीदी सीमा की मौके पर मौत हो गयी।
एसडीआरएफ द्वारा बताया गया कि जनपद नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि शेराघाड रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि वाहन फोर्ड फिएस्टा था,जो सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। वाहन में सात लोग सवार थे ,जिनमे से तीन को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया व एसडीआरएफ टीम द्वारा 4 शवों को खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक लाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया है। खुशी के माहौल में मौत की इस खबर परिजनों के साथ -साथ नाते रिशतेदारों को भी झकझोर कर रख दिया है।
[…] ये भी पढ़े – मातम में बदला खुशी का महौल… […]