श्रीनगर: अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर श्रीनगर के पीपलचौरी में चल रहे धरना पदर्शन को पशिचम बंगाल के पूर्व सांसद तरूण मंडल ने अपना समर्थन दिया। यहॉ पहुॅचकर उन्होनें पदर्शनकारियों को हौंसला बढ़ाया तो वहीं वर्तमान बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होनें अंकिता हत्याकांड मेंशामिल दोषियों को फांसी की सजा देने समेत पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराये जाने की मांग की है।
धरना स्थल पर पहुॅचे एसयूसीआई के सदस्य व पं0 बंगाल जयनगर सीट से पूर्व लोक सभा सांसद तरूण मंडल ने कहा कि सरकार बनने से पहले नेता नौकरी का वादा युवाओं से करते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद नौकरी नहीं देते हैं। जिसकी वजह से पहाड़ के लोगों को थोड़े से पैसे के लिए बाहर नौकरी के लिए भागना पड़ता है। कहा कि भाजपा सरकार संस्कृति बचाने की बात करती है लेकिन लगातार महिलाओं के साथ छेडखानी की घरटनायें सामने आ रही है। उन्होेनें अंकिता के दोषियों को सजा देने व सीबीआई जॉच की मांग की।