पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले में एचआईवी(HIV) मरीजो की संख्या साल दर साल बढ रही है जिसने स्वास्थ विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है।
दरअसल पौड़ी जिले में एचआईवी मरीजो की संख्या इस साल 299 पहुंच चुकी है, जो कि हैरत करने वाला आंकड़ा है, हालांकि सभी मरीजो का उपचार स्वास्थ विभाग आईसीटीसी सेंटर में काउंसलर की देखरेख में करवा रहा है।
लेकिन साल दर साल बढ़ रहा ये आंकड़ा स्वास्थ विभाग की लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुवा है इस साल भी 22 नए मरीजी HIV के मिले हैं जिससे ये आंकड़ा 299 का हो चुका है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि HIV के मरीजो में 105 पुरुष 101 महिलाएं समेत बच्चे भी शामिल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि HIV के साथ कुछ मरीजो में टीबी के लक्षण भी नजर आए हैं सभी मरीजो की स्क्रीनिंग करने के बाद मरीजो को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।