श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर के छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहें चैतन्य कुकरेती ने चुनाव में हुए धांधली में न्याय की मांग के लिए अल्मोड़ा के चितई में स्थित गोलू देवता के मंदिर में अर्जी लगाई है।
गोलू देवता को न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। गोलू देवता के नाम अपने पत्र में चैतन्य कुकरेती ने छात्रसंघ चुनाव में धांधली का शिकार हुए सभी प्रत्याशियों अमन पंत, कैवल्य जखमोला तथा सूरज नेगी का नाम भी शामिल किया है तथा सभी के प्रति न्याय के लिए गोलू देवता से गुहार लगाई है। साथ ही सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की प्रार्थना भी गोलू देवता से की है।