देवप्रयाग। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग तोता घाटी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 300 फुट नीचे खाई की ओर अटक गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची देवप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं हादसे के दौरान चालक गाडी से छिटककर खाई में गिर गया। जिस वजह से चालक की मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रहे दरअसल गाड़ी तो सड़क से नीचे अटकी रही लेकिन चालक गाड़ी की विंडस्क्रीन तौड़ खाई में गिर गया।मृतक देहरादून निवासी बताया जा रहा है। घटना सुबह करीब 7 बजे की है।