• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

पित्ताशय में पथरी है तो बिलकुल भी न करें नजर अंदाज, भविष्य में बन सकता है कैंसर का खतरा

Dec 13, 2022
If there is a stone in the gall bladder, do not ignore it at all, there may be a risk of cancer in the future
Spread the love

पित्ताशय में पथरी है तो बिलकुल भी न करें नजर अंदाज
भविष्य में बन सकता है कैंसर का खतरा
पहाड़ की महिलाओं में पित्त की पथरी आम बात
संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में प्रतिदिन पहुॅच रहे 5-7 मरीज

कमल पिमोली

अगर आपके पित्ताशय में पथरी है तो इसे जरा भी नजरअंदाज न करें। क्योंकि यह आने वाले समय में कैंसर जैसी भयानक बिमारी का रूप ले सकता है।
पहाड़ में स्वास्थय सुविधाओं के साथ जानकारियों का भी आभाव हैें जिससे कई लोगों को प्रर्याप्त जानकारी न होने व सही समय पर ईलाज न मिलने के चलते गंभीर बिमारियों से जूझना पड़ता है। ऐसी ही बिमारी पित में पथरी होना है। अगर सही समय पर इसका ईलाज नहीं कराया गया तो यह कैंसर का रूप ले सकता है।

संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में प्रतिदिन पहुॅच रहे 5-7 मरीज
संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में प्रतिदिन पहुॅच रहे 5-7 मरीज

श्रीनगर उप जिला संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टरों का भी कहना है कि पहाड़ के अधिकतर महिलाओं में पित की पथरी पाई जाती है। जिसमें से कई इसे छोटी बात समझ बाकि पथरी की तरह ही सामान्य रूप से लेते हैं, जोकि बिल्कुल भी सही नहीं है।
उप जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ रचित गर्ग का कहना है कि प्रत्येक दिन पित की पथरी के 5 से 7 मरीज उनके पास पहुॅचते हैं। जिन्हें वे जल्द से जल्द इसका इलाज करवाने की सलाह देते हैं, क्योंकि पिताश्य में बनी पथरी सामान्य पथरी से अलग होती है और भविष्य में इससे जान भी जाने का खतरा बना होता है।

वहीं उप जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर के सर्जन डॉ लोकेश सलूजा का भी कहना है कि उनके पास कई ऐसे मरीज भी आये हैं, जिन्होनें शुरूआती दौर में इसे नजरअंदाज किया और बाद में मरीजों में कैंसर की शिकायत पाई गई। डॉ सलूजा का कहना है कि पिताश्य की पथरी को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए खासतौर पर पहाड़ की महिलांए इसे छोटी बात समझती हैं लेकिन यह भविष्य में बड़ा खतरा बन सकता है। वर्तमान में पथरी का ईलाज बेहद ही आसान है टेलिस्कापिक विधि से ईलाज करने से जहॉ मरीज को भी दिककत नहीं होती है वहीं मरीज जल्दी ही रिकवर भी हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page