देवाल। विकासखण्ड़ देवाल के विभिन्न गांवों तक बिजली आपूर्ति पहुॅचाने के लिए लगाये जाने वाले खंभो में पैसे डकारने का मामला सामने आया है। युवाओं ने इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के शामिल होने का अंदेशा जाताया है। इस सबंध में बुधवार को देवाल यूथ कल्ब के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। साथ ही एसडीओ नारायणबगड़ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका। वहीं यूथ क्लब द्वारा उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को मामले की जांच कराये जाने को लेकर पत्र भी घोषित किया गया।

देवाल यूथ कल्ब के अध्यक्ष जितेन्द्र बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर बिजली दीनदयाल उपाध्याय ज्योती योजना के तहत ब्लॉक के 30 गांवो में विद्युतीकरण व अन्य उपकरण लगाये जाने थे। जीतेन्द्र बिष्ट ने बताया कि कार्यदाही संस्था द्वारा उरेडा की पुरानी पड़ी विद्युत लाइनों पर ही पेंट कर दिया गया व कुछ ही नये पोल लगाये हैं। साथ ही कार्यदाही संस्था द्वारा विभिन्न गांव के ग्राम प्रधानों के फर्जी मोहर बनाकर अनापत्ति पत्र लगाकार करोड़ों का घोटाला कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पूरे प्रक्रण में पूरे घोटाले में संलिप्त अधिकारियों, ठेकेदारों व अन्य लोगों की जॉच हो। साथ ही योजनसा के तहत विद्युतीकरण का कार्य पुनः किया जाये। कहा कि अगर विभाग ऐसा नहीं करता है तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।