पौड़ी :अग्निवीर भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो ईनामी आरोपियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई आर्मी का हिस्सा बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होनें फर्जी दस्तावेज बनाये। पूरा मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार तहसील का है। यहॉ लेखपाल आशीष चंद केमनी द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई थी कि प्रवीण कुमार एवं दीपक द्वारा स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए आवेदन किया गया था। जिसके बाद 7 जुलाई को स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिसका दोनों भाईयों ने अग्निवीर की भर्ती में प्रयोग किया लेकिन वें यहॉ पकड़े गये।
जब दस्तावेजों की जॉच की गई तो उसमें पता चला कि आवेदकों द्वारा खतौनी ग्राम मानपुर एवं विद्युत बिलों में छेडछाड़ कर CSC (जन सेवा केन्द्र) में अपलोड’ किए गए है। एफआईआर के बाद से ही दोनों भाई फरार चल रहे थे। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि फरार चल रहे दोनों युवकों पर पांच-पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने पूरे मामले पर कार्रवाही करते हुए जॉच व सर्विलांस की मदद से आज सिम्बलचौड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार’ किया। बताया कि साक्ष्यों के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेस किया जा रहा है।