श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के नवर्निवाचित छात्रसंघ ने एक महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। एक माह का कार्यकाल पूर्ण होने पर छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजित बैठक में एक माह के भीतर हुए कार्यो व छात्रों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने बताया कि बैठक में छात्रसंघ द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही छात्रसंघ द्वारा दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन तैयार किया गया है। जिसको लेकर शीघ्र ही सभी छात्रसंघ पदाधिकारी विवि कुलपति से मुलाकात कर मांगों को रखेंगे। बताया कि बैठक में एक माह के कार्यकाल को लेकर भी समीक्षा की गई व आगे किस तरह छात्रों की समस्याओं को विवि प्रशासन के सम्मुख रखी जाये इसे लेकर रणनीति भी तैयार की गई है।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल व महासचिव सम्राट राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की मुख्य समस्याओं को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों की सहमति से 10 सूत्रिय ज्ञापन तैयार किया गया है। जिसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को रखा गया है। इस दौरान सहसचिव रंजना, विवि प्रतिनिधि अमन पंवार, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान बैठक में उपस्थित रहे।