श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में चल रहे राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला के दूसरे दिन जनप्रतिनिधियों के पहुॅचने से पूर्व कार्यशाला समाप्त कर दी गई। जिससे पंचायत जनप्रतिनिधियों में खासा आक्रोश देखने को मिला। इस संदर्भ में प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने खंड विकास अधिकारी कीर्तिनगर के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को भेजे ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम होने के कारण जो सूचना जनप्रतिनिधियों को दी जानी थी उसे केवल दो दिवसीय कार्यशाला कहकर इतिश्री कर दिया। जिससे जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। कहा कि कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री के पहुंचने की सूचना को भी जनप्रतिनिधियों को नहीं बताया गया। साथ ही यातायात की सुचारू व्यवस्था न होने के कारण जनप्रतिनिधि समय पर कार्यशाला में नहीं पहुंच पाए और जनप्रतिनिधियों के लिए रहने एंव खाने तक की व्यवस्थाएं नहीं की गई थी। जबकि दूसरे दिन की कार्यशाला को जनप्रतिनिधियों के पहुंचने से पहले ही समाप्त घोषित कर दी गयी। उन्होने डीएम टिहरी से उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिससे आगामी समय में होने वाले प्रशिक्षण का लाभ ग्रामसभाओं को मिल सकें।