श्रीनगर : केदारनाथ में जल्द ही 50 बेड का अस्पताल खोला जायेगा। जिससे कि यात्रा के दौरान जिन यात्रियों का स्वास्थ्य केदारनाथ में खराब हो जाता है या आपात स्थिति में उन्हें वहीं उपचार मिल सके। सूबे के स्वास्थय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में स्वास्थय विभाग की 4 बैठकों की समीक्षा की। आयोजित बैठक में रूद्रप्रयाग व पौड़ी जिले के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कई अह्म फैसले भी लिए गये।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ में 15 लाख से ज्यादा यात्री पहुॅच रहे हैं, ऐसे में रूद्रप्राग जिले के यात्रा रूट पर एक उप जिला अस्पताल बनाये व केदारनाथ में 50 बेड का अस्पताल बनाने को लेकर फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होनें बताया कि जेएनएम, एनएम समेत नर्सो, डाक्टरों के रिक्त पदों को एनएचएम के माध्यम से 25 जनवरी से पूर्व भर्ति प्रक्रिया पूरी की जायेगी। कहा कि जल्द 40 नये सर्जन प्रदेश को मिल जायेंगे, 2024 तक सर्जनों की कमी भी पूरी तरह खत्म हो जायेगी।