श्रीनगर। रेलवे निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त डस्ट प्रयोग करने व बिना नबंर प्लेट के वाहनों की आवाजाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने कार्यदाही संस्था पर नियमों के विरूद्व कार्य करने व घटिया सामग्री प्रयोग में लाने को लेकर कार्यवाही की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता टेक सिह नेगी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा महत्वकांशी रेलवे परियोजना का कार्य रानीहाट में चल रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में परियोजना की कार्यदाही संस्था द्वारा नियमों का उलंघन किया जा रहा है। साथ ही गुणवता को भी ध्यान में नही रखा जा रहा है।
कहा कि परियोजना कार्य में लगे वाहनों में नबंर प्लेट नहीं लगी है। बिना नबंर प्लेट के भारी भरकम वाहन आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में अगर इन वाहनों से कोई दुर्घटना हो गई तो उन्हें चिन्हित नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होनें कहा कि परियोजना द्वारा टनल निर्माण में कार्य में प्रयोग किया जाने वाला डस्ट मिट्टी के समान है। जो भविष्य में सुरंग की गुणवत्ता पर भी प्रशन चिन्ह लगाती है। कहा कि रेलवे व कार्यदाही संस्था अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं लाती है तो जल्द परियोजना के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जायेगा।