मनोज उनियाल
श्रीनगर। मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल भक्तियाना का वार्षिकोत्सव ‘रंगत’ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा दी गई आकर्षक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र से जुड़े प्रो.डीआर पुरोहित ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों के समग्र विकास में विद्यालय की भूमिका सबसे अहम होती है। सभी छात्र अपने शिक्षकों के प्रति, अपने समाज के प्रति एवं परिवार के प्रति अपनी समझ को बढ़ाएं।

मंगलवार को आयोजित मास्टरमाइंड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि प्रो. पुरोहित ने कहा कि मैं अपनी ओर से छात्र-छात्राओं की स्पोकन इंग्लिश सीखने में मदद करने का प्रयास करूँगा। छात्रों द्वारा इस अवसर पर नंदा देवी जागर, लोक नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। छोटे बच्चों द्वारा नन्ना मुन्ना राही हूं, संदेशे आते हैं, सायो नारा आदि गानों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी आदि गानों पर छात्रों द्वारा किए गए नृत्य ने भी उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन सिंह गुसाईं, प्रधानाचार्य मीना रावत, व्यापार सभा डांग अध्यक्ष सौरभ पांडे, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी, सभासद हरि सिंह मिया, हिमांशु बहुगुणा, मार्शल स्कूल के प्रबंधक जैलेश सबरवाल, होली एंजिल स्कूल के प्रधानाचार्य अजय प्रकाश जोशी, सीए वेदव्रत शर्मा, नवल किशोर जोशी,पंकज सती, शिक्षक शिवचरण शाह, वीर सिंह,आलोक मिया,पंकज,नीता उनियाल,अर्चना बंगवाल,नीमा,कंचन,वंदना, मंदाकिनी, नीमा, सुष्मिता,अंजू, सुषमा, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, अनुग्रह मिश्रा आदि मौजूद थे।