श्रीनगर। गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने बिरला परिसर के छात्रों को बिरला परिसर व चौरास के छात्रों को चौरास परिसर में शिफ्ट कराये जाने की मांग की है। इस सबंध में छात्रसंघ अध्यक्ष ने मुख्य छात्रावास अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में वाई-फाई की स्थिति ठीक करने, होस्टलों में सफाई व्यवस्था सुचारू करने, समेत स्पोटर््स की सामग्री उपलब्ध करने की मांग की है।
छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने कहा कि लंबे समय से कई छात्रों को कॉशन मनी रिफंड नहीं हुई है। जिन्हें जल्द से जल्द कॉशन मनी रिफंड की जाये। साथ ही उन्होनें कहा कि बिरला परिसर के छात्रावासों में कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें पढ़ने के लिए चौरास परिसर जाना पड़ता है। ऐसे में छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लिहाजा उन छात्रों को चौरास परिसर में शिफ्ठ किया जाये। वहीं जो छात्र चौरास के छात्रावासों में है ओर बिरला परिसर में अध्यनरत हैं उन्हें बिरला परिसर में स्थानांतरित किया जाये। गौरव मोहन नेगी ने बताया कि अगर विवि प्रशासन उक्त मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो छात्रसंघ को अपने स्तर पर कार्रवाही करनी पडेगी, जिसकी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी।
