श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय Garhwal University में परीक्षा नियंत्रक के कक्ष में ताला लटका हुआ है। जिससे छात्रों की परीक्षा सबंधी गतिविधियों में देरी हो रही है।
दरअसल गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का पद रिक्त चल रहा है। यहॉ परीक्षा नियंत्रक के पद से हटाये जाने के बाद डॉ अरूण रावत ने अपने मूल पद पौड़ी में 31 दिसंबर को तैनाती ले ली है। जिसके बाद से ही विवि में परीक्षा नियंत्रक का पद खाली चल रहा है और परीक्षा नियंत्रक कक्ष में ताले लटके हुए हैं। आपको बता दें कि इसी महीनें विषम सेमेस्टरों की परीक्षायें होनी है, लेकिन परीक्षा नियंत्रक के न होने से व्यवस्थायें चरमरा सकती हैं।
छात्र नेता अंकित उछोली का कहना है कि विवि द्वारा परीक्षा नियंत्रक के न होने से न तो समय पर परीक्षा परिणाम घोषित हो रहे हैं, न ही परीक्षाओं की तीथि घोषित हो पा रही है। जो परिक्षायें दिसंबर माह में संपन्न हो जानी चाहिए थी वह अभी तक आयोजित ही नहीं हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द रिक्त पड़े परीक्षा नियंत्रक के पद को भरा जाये।
वहीं प्रति कुलपति प्रो0 आरसी भट्ट का कहना है कि पूर्व परीक्षा नियंत्रक ने पौड़ी परिसर में तैनाती ले ली है। कहा कि
जल्द ही विज्ञपति जारी कर विश्वविद्यालय के रिक्त पदों को भर लिया जायेगा। जिनमें परीक्षा नियंत्रक पद के साथ हिंदी अधिकारी, फाइनेंस, प्रोग्रामर समेत आडिटर व अन्य पद भी रिक्त हैं। जरूरत पडी तो वैक्लपिक तौर पर कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति ेकी जायेगी। जिससे कि किसी तरह की कोई समस्या छात्रों को न हो।