श्रीनगर। दहेज प्रथा पर तंज कसती गढ़वाली फिल्म ब्यौला बिको च जल्द ही रीलिज होगी। इससे पहले आज चाहत वेडिंग प्वाइंट में फिल्म के पहले गीत सौंजडया गीत रिलीज किया गया। इसके साथ ही फिल्म पोस्टर का भी लोकापर्ण किया गया।
आज गढ़वाली फिल्म ब्योला बिको च फिल्म का प्रोमोशन किया गया जिसमें फिल्म के गाने एवं पोस्टरयू ट्यूब पर लॉंच किया गया। श्रीनगर के सराफ धर्मसाला में फिल्म को लेकर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कीर्तिनगर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशी जाखी सामाजिक कार्यकर्ता भोपाल सिंह चौधरी, सरस्वती कोचिंग सेंटर के ओनर राजेन्द्र सिंह नेगी ने संयुक्त रुप से रीबन काटकर पोस्टर एवं गाने लांच किये।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के द्वारा आयोजित इस में भागीरथी कला संगम के द्वारा श्रीनगर निवासी बेटलिफटर शुभम नौटियाल को शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कैलाशी जाखी ने कहा कि फिल्म ब्योला बिको च एक सामाजिक जागरुकता वाली फिल्म है। भोपाल चौधरी ने कहा कि उक्त संस्था गढ़वाली भाषा संस्कृति के लिए हर समय कार्य करती है। इस अवसर पर फिल्म निर्माता मोन्टी मोहन, फिल्म निर्देशक मदन गडोई के अलावा भागीरथी कला संगम के अध्यक्ष राजेन्द्र बड़थ्वाल, व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, वरिष्ठ गढ़वाली लोक कलाकार विमल बहुगुणा, मुकेश नौटियाल, धर्मेन्द्र, सलोनी, सुभम धनाई, महेश, संजय कोठारी, पंकज गडोई, आशु भंडारी, रजत कुमार, दीपक नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे।