रेलवे सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग होने से जनता में रोष
जनता बोली जोषीमठ की तरह अनदेखी का परिणाम यहां भी देखने को मिलेगा
श्रीनगर। जोशीमठ में हुए भू-धसाव के बाद श्रीनगर की जनता ने भी रेलवे सुरंग निर्माण में की जा रही ब्लास्टिंग का विरोध किया है। यहॉ आक्रोशित लोगों ने एनएच 58 पर आरवीएनएल व कार्यदायी संस्था का पुतला फूंका।
इस दौरान उन्होने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रेलवे सुरंग निर्माण में की जा रही ब्लास्टिंग को बंद किए जाने की मांग की है। आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि रेलवे निर्माण कार्य में ब्लॉस्टिंग बंद नहीं होती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासी अमित धनाई ने कहा कि अपर हाईडिल कॉलोनी, ट्रेजरी रोड, नर्सरी रोड सहित बाजार क्षेत्र में ब्लॉस्टिंग से लोगों के मकान हिल रहे हैं। कई मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ के आस-पास इस समस्या की अनदेखी किए जाने का परिणाम सबके सामने है।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर के पहाड़ी ढलान वाले हिस्से पर सुरंग का निर्माण किया जाना भविष्य के लिए खतरे का संकेत है। स्थानीय अमित धनाई ने कहा कि कई बार कंपनी व स्थानीय प्रशासन से विस्फोटकों पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। उसके बावजूद भी प्रशासन कीे ओर से कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस समस्या से निजात नहीं मिली तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में मुकुल चौधरी, परमेश्वरी धनाई, पीएल आर्य, गुड्डु लाल, शकुंतला नेगी, मेहरबान सिंह रावत आदि शामिल रहे।
ये है मामला
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत श्रीनगर में सुरंग निर्माण का कार्य होना है। जिन सुरंग से होकर रेलवे गुजरेगी। रेलवे सुरंग निर्माण के लिए कार्यदाही संस्था द्वारा लगातार विस्फोटकों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके कारण आशीष विहार, हाईडिल कॉलोनी समेत नगर क्षेत्र के अन्य इलाकों में मकानों पर दरारें पड़ रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।