टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगराखाल से कुशरैला जाने वाली लिंक रोड पर आगरा खाल से 2 किलोमीटर आगे दिउली के पास एक अल्टो कार संख्या अनियंत्रित होकर सड़क से 250 मीटर नीचे जा गीरी। हादसे में अल्टो कार चालक व दो अन्य व्यक्ति सवार थे। इस घटना में तीनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है,
मृतक की पहचान कुंवर सिंह रावत पुत्र स्व० शेर सिंह रावत उम्र 57 भाग ग्राम आगर, दीवान सिंह नेगी पुत्र सुंदर सिंह नेगी ग्राम फाटा फकोट उम्र 52 वर्ष एवं सतीश चंद्र पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह रमोला ग्राम उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुॅचे पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली मय पुलिस फोर्स तथा एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। खाई व ढंगार से मृतकों के शवों को रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना किन कारणों से हुई है इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है।
