श्रीनगर गढ़वाल। बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल श्रीनगर गढ़वाल पहुॅचे। यहॉ उन्होनें जोशीमठ आपदा को लेकर कई अहम बातें कहीं। साथ ही कहा कि सरकार प्रभावितों के वन टाइम सेटलमेंट के लिए विचार कर रही हैं।

बुधवार को जोशीमठ दौरे के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल श्रीनगर पहुॅचे। यहॉ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद उन्होनें पत्रकारों से वार्ता की। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होनें कहा कि जोशीमठ हमारा एक पुराना शहर है साथ ही यह धार्मिक स्थल भी है। जिसे बचाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। आपदा प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है। कहा कि सरकार की तरफ से वहां पर इंजीनियरों व भू वैज्ञानिकों की टीम भेज दी गई है। विषेशज्ञ जोशीमठ में जांच करेंगे और जांच के आधार पर यह बताएंगे कि वहां पर किस प्रकार से मदद की जा सकती है। साथ ही जोशीमठ को बचाया जा सकता है या नहीं, इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। निश्चित तौर पर जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं और जो लोग वहां के स्थाई निवासी हैं वही रहना चाहते हैं या फिर जो वहां अपना बिजनेस करने गए थे उनके लिए भी वन टाइम सेटलमेंट को लेकर सभी लोगों के बारे में सरकार सोच रही है। बताया कि 700 से 800 जो प्रभावित उन तक राहत पहुंचाई जा रही है उनको शिविरों में रखा जा रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, बीजेपी नेता गिरीश पैन्यूली, जीतेन्द्र रावत, शशी रतूड़ी आदि मौजूद रहे।