श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर से चौरास कैंपस तक छात्रों के लिए बस सुविधा शुरू न होने पर छात्र नेताओं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि यदि जल्द से चौरास परिसर के अंदर तक बस का संचालन शुरू नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होगे।
शनिवार को मांग पूरी कराने को लेकर बिड़ला परिसर के छात्र संघ अध्य़क्ष गौरव मोहन सिंह नेगी ने गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी से वार्ता की। इस दौरान उन्होने छात्रों की सुविधा को देखते हुए जल्द से बिड़ला परिसर से चौरास कैंपस तक बस संचालित किए जाने की मांग की है। डीएसडब्ल्यू के दिए ज्ञापन में छात्र संघ अध्य़क्ष गौरव मोहन सिंह नेगी ने कहा कि बिड़ला परिसर से चौरास परिसर तक बस का संचालन किए जाने को लेकर छात्रों के आंदोलन के बाद गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट की अध्यक्षता में 29 नवम्बर की बैठक में एक हफ्ते के भीतर कैंपस में रास्ता बनने के बाद चौरास परिसर तक बस का संचालन किए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन दो महीने पूरे होने के बाद भी विवि द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई है। कहा कि जल्द से बिड़ला परिसर से चौरास कैंपस तक बस संचालन की अनुमति बस चालक को दिए जाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द से चौरस कैंपस तक बस का संचालन शुरू नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। छात्र संघ अध्यक्ष गौरव नेगी ने बताया कि गढ़वाल विवि प्रशासन ने बिड़ला परिसर से चौरास कैंपस के अंदर तक बस सुविधा दिए जाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।