श्रीनगर। दुपहिया व चौपहिया वाहनों का फर्जी बीमा प्रमाण पत्र देकर ठगी करने वाले आरोपी को श्रीनगर पुलिस ने गौला पार्क के समीप से गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाष में थी। श्रीनगर थाना प्रभारी हरीओम राज चौहान ने बताया कि कुछ माह पूर्व एक वाहन चालक का ’वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर जब वाहन चालक द्वारा बीमा की रकम हेतु क्लेम’ किया गया तो बीमा कम्पनी द्वारा उसके ’बीमा प्रमाण पत्र की गहराई से जाँच की तो जाँच के दौरान वह बीमा प्रमाण पत्र फर्जी’ पाया गया। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
अभियुक्त ने बताया कि इसी प्रकार की धोखाधड़ी उसके द्वारा एक अन्य व्यक्ति से भी की गयी थी। एसएचओ श्रीनगर ने बताया कि पौड़ी पुलिस लगातार अपराधीयों की धर पकड़ में जुटी हुई है। एसएसपी पौड़ी के निर्देष पर आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये उन पर त्वरित कार्रवाही की जा रही है।