• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

Jan 25, 2023
सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
Spread the love

श्रीनगर। श्रीनगर के सीओ श्याम दत्त नौटियाल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया जायेगा। अपनी ईमानदार, कर्मठ पुलिस कर्मी की छवि के चलते सीओ श्याम दत्त नौटियाल श्रीनगर शहर में काफी लोकप्रिय है। उन्हें यह पुरस्कार मिलने की खबर से श्रीनगर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर श्रीनगर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

तहसील चकराता देहरादून के ग्राम खत-अठ्ठगांव के रहने वाले श्याम दत्त नौटियाल 25 मई 2020 से पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर में कार्यरत हैं। वर्ष 2016 में उन्हें सराहनीय सेवा पदक, वर्ष 2022 में गृह मंत्री भारत सरकार के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

उन्हें यह सम्मान मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पैन्यूली, उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी। भाजपा के श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवास, प्रेस क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष श्री कृष्ण उनियाल, छात्र नेता देवकांत, रामप्रकाश, रॉबिन सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page