मनोज उनियाल।
श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के जाखणी में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। सुबह 8 बजे के लगभग गुलदार द्वारा अचानक किए गए इस हमले से क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए।
गणतंत्र दिवस मनाने जहां एक ओर छात्र विद्यालयों को जा रहे थे वहीं जाखणी में किराए पर रह रहे बिहार निवासी ठेकेदार सलीम सुबह जैसे ही घर से बाहर निकले उन पर नजदीक ही घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। इस सूचना से लोग भयभीत हो गए। गुलदार के हमले से सलीम का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भागा। जख्मी व्यक्ति वहीं पास ही फार्मासिस्ट मुकेश गैरोला के घर पर उनसे पट्टी कराने गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसके साथियों द्वारा उसे बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।