पौड़ी गढ़वाल। जिले में हो रही आफत की बारिश ने जन जीवन पूरी तरह प्रभावित किया हुआ है। देर रात से ही जनपद भर में बारिश जारी है। लोग घरों में कैंद हैं तो वहीं यात्रा कर रहे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बद्रीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर बारिश के कारण सिरोबगड़ के समीप मार्ग बाधित रहा। यहाॅ पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने के चलते मार्ग को आवाजाही के लिए आधे घण्टे से अधिक समय तक बंद रखा गया। जिससे कि किसी तरह की कोई घटना न हो। पत्थर गिरने का सिलसिला थमने के बाद एकबार फिर राजमार्ग पर आवाजाही सुचारू कर दी गई।