श्रीनगर: कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये व्यक्ति से 3.63 ग्राम अवैध स्मैक बरामाद हुई है। व्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध में श्रीनगर पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान ने बताया कि उफल्ड़ा श्रीनगर के पास चैकिंग के दौरान राजमहेन्द्र कुमार (47) जाखणी, कीर्तिनगर से 3.63 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
पुछताछ में व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मैक को स्थानीय युवाओं व मजदूरों को भी ऊंचे दाम पर बेचता हैं। उक्त नशा तस्कर के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाल चौहान ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की किमत लगभग 40 हजार रूपये है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष पैथवाल, सुंदर सिंह, कमल रावत, संजय कुमार शामिल थे।